सराईसिंगार में भाजयुमो जिलामंत्री पंकज धुरवा के निवास में माताओं के द्वारा हलषष्टी पर अपने बच्चों की दीघार्यु के लिए माताओं ने रखा व्रत…
हरदीबाजार – सराईसिंगार भाजयुमो जिलामंत्री पंकज धुरवा के निवास में शनिवार को हलषष्टी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माताओं ने अपनी संतान के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा । पंडित शारदा तिवारी ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। सुबह से पूजा की तैयारी में जुटी माताएं दोपहर होते ही सगरी की पूजा करने निकल पड़ी। कमरछठ पर सगरी बनाकर पूजा करने महिलाओं की भीड़ लगी रही। सुबह से निर्जला व्रत कर महिलाओं ने दोपहर को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर कमरछठ की कहानी भी सुनी । इस अवसर पर माताओं ने सगरी कुंड बनाकर उसे सजाया भी और उसमें मिट्टी की नाव बनाकर भी छोड़ी। पूजा से लौटने के बाद माताओं ने अपने बच्चों की पीठ पर पोती मारकर उनके दीघार्यु की कामना की । कमरछठ के दिन महिलाओं ने बिना हल के उपजे पसहर चावल जो खेतों की मेड़ पर होता है,उसे ग्रहण किया। कमरछठ के दिन हल को छूना तो दूर हल चली जमीन पर भी महिलाएं पैर नहीं रखती और हल चले अनाज को ग्रहण नहीं करती। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराईसिंगार की सरपंच श्रीमती निशु राज सहित ग्राम की माता बहनें विशेष रूप से उपस्थित थे।