छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

सूत्रधार – महीने में जनपद सीईओ सोनहत की गाड़ी खा रही 95 हजार का पेट्रोल, आवास भत्ते पर भी शासन को पंहुचा रहे नुकसान..

On: March 29, 2025 8:37 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---
कोरिया जिले के सोनहत जनपद सीईओ के कारनामे का एक से बढ़ कर एक राज समाने आ रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बात करे शासकीय कार्य के लिए उपयोग में लाई जाने वाले वाहन खर्च की तो 60 हजार रु पर मंथ शासन से धन राशि प्राप्त कर रहे है। दूसरी ओर मनरेगा से 35 हजार रु पर मंथ वाहन के पेट्रोल खर्च मनरेगा कार्यो के निरीक्षण के लिए प्राप्त कर रहे है। मोटी वाहन खर्च के बाद भी क्षेत्र में चल रहे विकास निर्माण कार्यो के निरीक्षण दौड़े न के बराबर है। क्षेत्र में जब जिले के अधिकारी दौरा करते है। तब इनकी वाहन एक्टिव नजर आती है। ऐसा हमारा नही सूत्रधार का कहना है। आगे सूत्रधार ने बताया इतना ही नही प्रेमा बाग बैकुंठपुर में साहब का शासकीय आवास अलाट है। जिसका साहब अपने वेतन से रेंट तक शासन को नही दे रहे है। ताकि ये स्पष्ठ न हो सके कि साहब कार्यक्षेत्र को छोड़ कर अन्यत्र निवास कर रहे है। इस पर भी शासन को प्रतिमाह 1 हजार रु का नुकसान करवा रहे है। जनपद सीईओ सोनहत रोजाना कार्य क्षेत्र से 60 किलोमीटर दूर से आना जाना करते है। जिसका मोटा खर्च मान लिया जाए 500 रु पर डे के हिसाब से मंथ में 15 हजार रु सिर्फ घर से दफ्तर आने जाने में इन्वेस्ट कर रहे है। मोटा मोटा माना जाए तो 18 सौ किलोमीटर गाड़ी घर से दफ्तर का चक्कर एक महीने में लगाती है। टोटल 95 हजार वाहन व्यव की बात करे तो महीने में साहब की गाड़ी 950 लीटर पेट्रोल पी रही है। जिसके दौड़ने की दूरी 15 किलोमीटर प्रति लीटर हो तब अंदाजा 14 हजार 2 सौ 50 किलोमीटर है। कुछ तो गड़बड़ है दया जांच से ही स्पष्ट हो सकता है। कि आखिर साहब ईमानदार है या फिर शासन को चुना लगा रहे है। अगले पेज पर अगली और कारनामे जल्द…

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!