सोनहत(कोरिया) प्रदेश आह्वान पर कल यानी 8 जुलाई को कॉंग्रेस जिला ,ब्लॉक, नगर मुख्यालय में करेगी प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन वही मांग पत्र सौपते हुए । बिजली की बढ़ी दरो को वापस लेने की मांग करेगी । सोनहत ब्लॉक मुख्यालय में कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह के नेतृत्व में सोनहत के मजार चौक में कॉंग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी समेत प्रदर्शन की योजना है। जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी सोनहत से स्थानीय कॉंग्रेस पार्टी ने पत्राचार के माध्यम से सूचित किया है।
बिजली बिल के बढ़े दर उपभोक्ताओं को दे रहा झटका,कॉंग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ करेगी प्रदर्शन…
On: July 7, 2024 10:11 AM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

