कोरबा
लोटनापारा के शांतिनगर कीचड़ में तब्दील, लोगों को पैदल चलना मुश्किल…
कोरबा // ग्राम पंचायत उतरदा के लोटनापारा मोहल्ला शांतिनगर में ग्रामीणों को कीचड़ से भरी रास्ता से निकलने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश होने के कारण कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। वहीं मोटरसाइकिल चलने में फिसलती है पैदल चलने मैं भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है।