कोरबा
सोमवार से कोरबा में होगा जनचौपाल आयोजित.. कलेक्टर आमजनों की शिकायतों का करेंगे समाधान…
WhatsApp Group Join Now
कोरबा State TV India – लोकसभा निर्वाचन संपन्न होने के फलस्वरूप आमजनों की समस्याओं के निराकरण कर राहत पहुंचाने के लिए जिला कार्यालय कोरबा में आयोजित होने वाली कलेक्टर जनचौपाल पूर्व की भांति प्रत्येक सोमवार को प्रात : 11 बजे प्रारंभ होगा। कलेक्टर अजीत वसंत जनचौपाल के माध्यम से अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों की शिकायतों को गम्भीरता से सुनकर उनका प्राथमिकता से निराकरण करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार 17 जून 2024 को बक़रीद/ईद उल अधा पर्व की शासकीय अवकाश होने के कारण आगामी 24 जून से जिला कार्यालय में सोमवार को जनचौपाल आयोजित होंगे।