कोरबा
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल… नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर विधायक ने कराया शाला प्रवेश…
कोरबा/हरदीबाजार – शासकीय प्राथमिक शाला सराईसिंगार में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर विधायक ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया। इस दौरान विधायक ने नवप्रवेशी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
अपने संबोधन में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने शिक्षा का महत्व बता सभी बच्चों को मन लगा पढ़ाई करने प्रेरित किया। इस मौके पर शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में रघुराज उईके, छोटे लाल पटेल, साँई मन्नू राठौर,पंकज ध्रुवा
बजरंग यादव, दिलीप पटेल,व्यास राठौर,लक्ष्मण राठौर,श्याम राठौर, प्रवेश कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि,शिक्षक, छात्र -छात्राएं व ग्राम के लोग उपस्थित रहे।