कोरबा
कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने किया नए पंचायत भवन व सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन…
WhatsApp Group Join Now
दुर्गेश मरावी
कोरबा/हरदीबाजार – कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के लिटियाखार में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल जी द्वारा जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत कार्यों का किया गया भूमिपूजन ।जिसमें लिटियाखार के नवीन ग्राम पंचायत भवन लागत राशि 19.50 लाख व मेन रोड से सरपंच घर की ओर सी सी रोड निर्माण लागत 7 लाख का भूमिपूजन किया गया ।
विधायक ने बताया कि पंचायत भवन के बन जाने से ग्रामवासियों को पंचायत से संबंधित जानकारियों और योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर सुगमता से मिल सकेगा व सीसी रोड का निर्माण होने गांव के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर सरपंच रमेश कंवर, दिलीप पटेल,सचिव चंद्रकमल ठाकुर, उपसरपंच सागर सिंह उईके, बैगा छत्रपाल सिंह, तुल सिंह, छतलाल यादव, समार सिंह, महेंद्र, सरोज यादव, अमरीका बाई सहित बड़ी संख्या में ग्राम के लोग उपस्थित थे।