छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

शराब बिक्री की सूचना पर खरसिया पुलिस की रेड……

On: June 2, 2024 4:50 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

● 🟢शराब बिक्री की सूचना पर खरसिया पुलिस की रेड…

● 🟢ग्राम छोटे देवगांव,में पुलिस ने अनसूईयागुप्ता उर्फ गुड्डी गुप्ता,के  घर से किया 85पौवा देसी मदिरा प्लेन जप्त, 01आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत की कार्रवाई….

 2 जून,रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में प्रशिक्षु आईपीएस/थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने लगातार अभियान स्तर पर कार्यवाही कर रही है ।

           इसी क्रम में कल 01जून को प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में खरसिया पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री सूचना पर कार्यवाही किया गया है । प्रशिक्षु आईपीएस आकाश श्रीश्रीमाल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम छोटे देवगांव के अनसूईयागुप्ता उर्फ गुड्डी गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी छोटे देवगांव,द्वारा अधिक मात्रा मेंअपने घर शराब की बोतल रख करअवैध रूप से बिक्री किया जाता है । सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान,पर रेड कार्यवाही किया गया घर दुकान के अंदर प्लास्टिक बोरी पर छिपा कर रखा हुआ,85 पौवा देसी प्लेन मदिरा मिलने परआरोपी,के विरुद्ध थाना खरसिया मे अपराध क्रमांक 339/24.धारा 34(2),59(1) आबकारी अधिनियम  तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार दर्शन आरक्षक  हेमलाल सिदार और योगेन्द्र सिदार शामिल थे ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

और पढ़ें

Don`t copy text!