कोरबा/हरदीबाजार – पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उतरदा के जयंती नगर स्कूल का किचन शेड इतना जर्जर हो चुका है कि छत से प्लास्टर गिर रहा है और छत का सरिया नजर आने लगा है । परेशानी इतनी नहीं बारिश होने पर छत से पानी भी कमरें में टपक रहा है।
जिसके कारण कमरे में बाल्टी लगाकर रखा गया है ताकि फर्श गिला न हो । वहीं बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए बड़ी समस्या हो रही है।
दूसरी ओर दहीबोरापारा के प्राथमिक शाला भवन जो वर्ष 2006 में बनाया गया था आज उक्त भवन के छत जमीन पर गिर रहे हैं। यहां भी छत पानी टपक रहा है। इस संबंध में उपसरपंच इन्द्रसेन यादव ने बताया कि इस समस्या को लेकर संबंधितों को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा शायद किसी हादसा या दुर्घटना का इंतजार है।