छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

कोरबा जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बस मालिकों की समस्या को रखा संघ में… यातायात महासंघ का बैठक रायपुर में हुआ संपन्न…

On: July 29, 2024 10:00 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

रायपुर – यातायात महासंघ का बैठक रायपुर में आहूत किया गया जिसमे सभी बस मालिकों का उपस्थिति रहे। प्रदेश अध्यक्ष अनवर अली के अध्यक्षता में बैठक रखा गया बैठक में सभी जिलाध्यक्ष को जिलेवार जानकारी लिया गया जिले में बस मालिको की हो रही समस्या को अवगत कराया गया प्रदेश अध्यक्ष ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया गया साथ ही साथ 7 अगस्त को BOCI का बैठक रखा गया है। जिसमे राष्टीय पदाधिकारी का आगमन हो रहा है जिसमे कई मंत्री और विधायको सांसदों का भी उपस्थिति रहेगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी को दायित्व दिया गया है। इस कार्यक्रम में सभी जिले के जिला अध्यक्ष संभागीय अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। बिलासपुर से श्याम लाल दुबे, गौरेला पेंड्रा से भारत सिंह राजपूत, कोरबा से मुकेश जायसवाल, दुर्ग से लोकेश्वर राजपूत,मुंगेली से हलीम शेख,जावेद खान अंबिकापुर से, कांकेर से खटवानी, खेमराज साहू, सुमित ताम्रकार,अनूप यादव,सिकंदर सिंह,शेखौ जी,अमरजीत सिंह, महावीर प्रसाद, चंपालाल जी,जय राय सोनू कसर शकूर मोहम्मद महामाया ट्रैवलर्स से मेवालाल अभिषेक पटेल मोहन कसर राजकुमार खटवानी रविराज शर्मा रामगोपाल साहू उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन अकरम भाई ने किया ।अमरजीत महासचिव ने सभी बस मालिकों का बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!