कोरबा पुलिस की कबाड़ का अवैध व्यवसाय करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक…3 कबाड़ियों का 7 टन कबाड़ और तीन वाहन, कुल क़ीमती लगभग 17 लाख जप्त…
कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) और नगर पुलिस अधीक्षक प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में कबाड़ का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है।
सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में चोरी छिपे कबाड़ का अवैध व्यापार किया जा रहा है, उक्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना अन्तर्गत राताखार से एक माजदा वहाँ क्रमांक CG13 UF1798 से पाँच टन कबाड़ चौकी मानिकपुर क्षेत्रंतार्गत रामनगर बाइपास रोड से एक पिकअप वाहन से 1351kg कबाड़ तथा थाना कटघोरा से आरोपी बेदराम के पास से 3 क्विंटल कबाड़ कुल 7 टन कबाड़, कुल मशरूका क़ीमती लगभग 17 लाख रू को जप्त कर अलग-अलग थाना चौकी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है।
कबाड़ व्यवसायी
(1) मुकेश साहू निवासी राताखार
(2) तनवीर अंसारी निवासी बाइपास रोड रामनगर
(3) जुगनू सारथी निवासी सीतामणी कोरबा
(4) विजय साहू छूरी कटघोरा
(5)बेदराम निवासी कटघोरा
ईस्त. क्रमाँक 11/24 धारा 106 BNSS
ईस्त. क्र. 08/24 धारा 35(1-ड)BNSS/303(2) BNS
*अपराध क्रमांक 194/24 धारा 379 IPC*
*अपराध क्रमांक 319/24 धारा 303(2) BNS*
*अपराध क्रमांक 409/24 331(8), धारा305 BNS*