State Tv india कोरिया। कलेक्टर कोरिया ने राजस्व विभाग की डोहड़ा हल्का की पटवारी भानुमति पैकरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर बुधवार को डोंहड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान उन्होंने राजस्व कार्यों का निरीक्षण किया, जिसमें पटवारी के कार्य में गंभीर लापरवाही पाई गई। बताया गया कि पटवारी नक्शा संबंधी जरूरी जानकारी देने में असमर्थ रहीं, जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही निलंबन आदेश जारी कर दिया।
गौरतलब है कि राजस्व विभाग के पटवारी को निलंबित करने का यह कलेक्टर कोरिया का दूसरा मामला है। इससे पहले भी एक पटवारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया था। वहीं, एक माह बाद कलेक्टर ने निर्वाचन विभाग के एक कर्मचारी को जाति प्रमाण पत्र जारी न करने का निर्देश भी दिया है। लगातार हो रही इन सख्त कार्रवाइयों से अधिकारियों-कर्मचारियों में सतर्कता का माहौल बन गया है।
कोरिया कलेक्टर की सख्त कार्रवाई: निरीक्षण में लापरवाही पर डोंहड़ा पटवारी भानुमति पैकरा निलंबित… अधिकारियों-कर्मचारियों में सतर्कता का माहौल

On: August 13, 2025 4:16 PM
◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

