छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

कोरिया जिला अस्पताल मैनेजमेंट की बिगड़ी तबियत,जमीन पर लेटा मरीजों का किया जा रहा उपचार,बेवस मैनेजमेंट जिम्मेदार…

On: June 2, 2024 7:34 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

शैलेश गुप्ता कोरिया Korea: प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण हालात इसके एकदम विपरीत है। जिला अस्पताल बैकुंठपुर के फीमेल वार्ड में महिलाओं को जमीन पर लेटाकर इलाज किया जा रहा है। भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। साफ सफाई ,से लेकर पीने के पानी की कमी के कारण जिला अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं ।

आपको बता दें कि 100 बिस्तरीय जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है जिससे बेड कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लेटा दिया गया है। यहां पास ही मेडिकल वेस्ट के डिब्बों से उठती दुर्गंध के कारण मरीजों तीमारदारों को परेशानी हो रही है। मरीजों ने बताया कि वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। यहां बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिला अस्पताल एससी कोरिया डॉक्टर राजेंद्र बांसरिया का कहना है कि अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या अधिक बढ़ गई हैं। 150 बिस्तर का अस्पताल है और 250 मरीज एडमिट है इस लिए नीचे लेटा कर इलाज करना पड़ रहा है ।

जब की साफ सफाई के विषय में उनका कहना था की मरीज की ज्यादा हो जाने के कारण गंदगी ज्यादा हो रही है और सफाई कर्मी की कमी को वजह सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से नही चल पा रही हैं ।

जबकि अस्पताल में पीने के पानी की कमी के विषय में उनका कहना था की हम कोशिश कर रहे हैं आने वाले दो दिन में स्थिति में सुधार हो जायेगा

अस्पताल में नहीं चल रहे कूलर पंखे, गर्मी से बेहाल हो रहे मरीज

कोरिया जिले का पारा इस समय 42 डिग्री के पार हो गया है। ऐसे में कूलर और पंखे के बिना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई है। दरअसल अस्पताल में पर्याप्त कूलर और पंखे नहीं लगे हैं जिससे मरीजों के हाल बेहाल हो रहे हैं। भीषण गर्मी के इस सीजन में भी वार्ड में एक भी कूलर नहीं लगाया गया है। इससे मरीजों को बेहद गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ पंखे इतनी धीमी रफ्तार से चल रहे हैं कि उनकी हवा नीचे तक नहीं पहुंच रही है। सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने बताया कि वार्ड में कूलर-पंखे नहीं चलने से मरीजों के बुरे हाल हैं। हाथ में कपड़ा लेकर उससे हवा करनी पड़ रही है। इसी प्रकार पुरूष और महिला वार्ड में एक-एक कूलर चलता हुआ मिला लेकिन उन दोनों कूलरों में पानी नहीं होने के कारण मरीज गर्म हवा से परेशान रहे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!