Chhattisgarhकोरिया
कोरिया :- नही थम रहा रेत का अवैध उत्खनन व मुख्य मार्ग से परिवहन खानापूर्ति कार्यवाही तक सीमित खनिज विभाग..
कोरिया जिले में चहु ओर रेत का अवैध उत्खनन परिवहन धड़ल्ले से जारी है। पूर्व प्रकशित ख़बर के बाद कलेक्टर कोरिया ने संज्ञान लिया था । कलेक्टर के निर्देश के बाद खनिज अधिकारी ने ने कार्यवाही की लेकिन कार्यवाही खाना पूर्ति ही साबित हो रही है। खनिज अधिकारी ने सिर्फ पटना क्षेत्र में दो कार्यवाही की मानो अन्य क्षेत्र इनके पावार में नही । पूर्व की खबर का इतना गहरा असर हुआ था कि डीएफओ कोरिया ने भी रेत का अवैध परिवहन करते वाहनों को पकड़ा था । लेकिन अब फिर से सब ठंडे बस्ते में है। बैकुंठपुर से सोनहत मार्ग में आए दिन कई मिनी हाइवा ट्रक सोनहत वन क्षेत्र की नदियों से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन कर बेधड़क मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेड, जिला खनिज कार्यालय के सामने से पार हो रही उसके बाद भी रेत का अवैध उत्खनन परिवहन संबंधित जिम्मेदार को नजर नही आता । रेत की अवैध तरीके से उत्खनन, परिवहन से नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। वही वन विभाग का जमीनी अमला भी वन क्षेत्र की नदियों को लुटवाने में तुला हुआ है। अमानक रेत के अवैध उत्खनन से लगातार जल का स्तर गिरता जा रहा है। जल संरक्षण के लिए जहाँ सरकार लाखो करोड़ो खर्च कर रही है । तो वही जिम्मेदार की लापरवाही से नदियों का अस्तित्व ही खतरे में है। रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर नाम मात्र की कार्यवाही जग जाहिर किया जा रहा है पर जमीनी हकीकत तो यही की खनिज विभाग रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन पर अंकुश नही लगा पा रहा है। उसके विपरीत खुद पर अंकुश लगा ऑफिसियल काम धाम तक सीमित बैठे है।