कोटवार ने अपनी ही पत्नी और पुत्री पर किया कुल्हाड़ी से हमला
नीलकमल पटेल
ब्लॉक रिपोर्टर करतला
कोरबा जिले के करतला थाना अंतर्गत एक हिंसक घटना सामने आई है,जहां रामपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्री पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से मां और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई है,जिन्हें जिन्हें 108 की मदद से करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करने के बाद कोरबा के मेडिकल कॉलेज में रिफर कर दिया गया है। बुधवार की सुबह सात बजे यह घटना सामने आई।जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है,कि क्षेत्र का कोटवार शरद दास महंत की दो पत्नियां पहली पत्नी का नाम टीका बाई है जिससे उसकी एक पुत्री भी है। दूसरी पत्नी के चक्कर में शरद् का पहली पत्नी से अक्सर विवाद होता था,जिसका मामला कोर्ट में विचाराधान है। पहली पत्नी का तर्क है,कि पति उसे घर खर्च नहीं देता,जिसके कारण उसका जीना दुश्वार हो गया है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने भी उसे फटकार लगाई है। बस इसी बात को लेकर शरद् का पत्नी से विवाद हुआ और हिंसक घटना घट गई। बताया जा रहा है,कि हिंसक हमले में पत्नी अपनी अंतिम सांसे गिन रही है,जबकि पुत्री की स्थिती गंभीर बनी हुई है।