close
Chhattisgarhकोरिया

ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा को मिला सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाएंगे मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन अपने विभाग में छत्तीसगढ़ प्रदेश से अकेले हुए चयनित बढ़ाया जिले का मान और सम्मान

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

Baikunthpur जिले वासियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि भरी खबर – जिले के आन बान और शान यातायात की पहचान प्रेम की प्रतिमूर्ति और कर्तव्यनिष्ठता की मिसाल ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा को मिला सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाएंगे मिलेगा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन अपने विभाग में छत्तीसगढ़ प्रदेश से अकेले हुए चयनित बढ़ाया जिले का मान और सम्मान*
पिछले 18 साल से शासकीय ड्यूटी निभाने के साथ ही सेवा का पर्याय बन चुके लांस नायक महेश मिश्रा कोरिया जिले एवं छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक मैन के नाम से प्रसिद्ध हैं। कोरोना काल में भी उन्होंने गरीबों व जरूरतमंदों की खूब सेवा की। स्वयं के खर्चे पर 500 से अधिक ट्रैफिक जागरुकता कैंप (Traffic Camp) लगवाने के साथ ही वाहन चालकों को नि:शुल्क चश्मा वितरण, सड़क के गड्ढे भरने से लेकर कई प्रकार के काम कर वे सुर्खियां बटोर चुके हैं। वे 3 विषयों में गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) भी हैं। इन्हीं सब सेवा भावों को देखते हुए लांस नायक महेश मिश्रा राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाएंगे।
राष्ट्रपति पदक मिलने के साथ ही लांस नायक महेश मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में बैठने हेतु सीट निर्धारण के साथ ही भारतीय रेल में सफर के दौरान किराए पर छूट की पात्रता होगी।
लांस नायक महेश मिश्रा स्नातकोत्तर की परीक्षा में संस्कृत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।वहीं वर्तमान में यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता का अध्ययनः छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिपेक्ष्य में विषय पर पीएचडी स्कॉलर हैं। राष्ट्रपति पदक से नवाजे जाने पर पर लांस नायक मिश्रा ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जिले सहित प्रदेश का सम्मान है।
यातायात जन जागरुकता अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिले वासियों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है, जिसका सार्थक परिणाम रहा है कि वृहद पैमाने पर कार्यक्रम कराए गए। आगे भी नई ऊर्जा, जोश एवं उत्साह के साथ यातायात जन जागरुकता अभियान जारी रहेगा। राष्ट्रपति पदक हेतु महेश मिश्रा का नाम सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांतां लगा है।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!