close
Chhattisgarhकोरबाताज़ा ख़बर

हरेली में गेंड़ी की परंपराओं को आज भी जीवित रखे हुए (महादेव महंत की 83 साल आयु फिर भी शौक भरपूर)

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

रिपोर्टर नीलकमल पटेल

 

करतला- हर साल गेड़ी तैयार करते हैं और पूरे गांव का भ्रमण करते हैं इनके गेडी के चरचाहट की आवाज से हरेलीछ त्यौहार का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है जो सभ्यता धीरे-धीरे अब गांव से विलुप्त होती दिखाई दे रही है लेकिन इस परंपरा को हमेशा से अपने साथ लेकर चल रहे हैं उनकी तैयारी हो पिछले कई दिनों से करते रहते हैं गेडी में अच्छे से आवाज आए इसलिए मिट्टी का तेल चमड़े के रस्सी की व्यवस्था उपयुक्त बास इत्यादि की व्यवस्था करते रहते हैं और ताकि गेड़ी जब वह चढ़े तो अच्छे से उसमें आवाज आए और यह लगातार कई वर्षों से इस चीज की शौकीन है जो एक अद्भुत नजारा का प्रदर्शित करता है यह पूर्व में सीसीएल कर्मचारी रहे हैं और राजगामार मे पदस्थ थे वहां भी गेड़ी चढ़कर लोगों के मन को अपनी और आकर्षित करने लोगों का ध्यान अपनी और कर लेते थे..

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!