छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

छत्तीसगढ़ के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे सम्मानित

On: August 11, 2025 5:54 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

Statetvindia रायपुर। ट्रैफिक नियमों की जागरूकता के लिए जीवन समर्पित करने वाले कोरिया जिले के ‘ट्रैफिक मैन’ महेश मिश्रा को इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को रायपुर में होने वाले राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे। इसके साथ ही महेश मिश्रा को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिलेगा।महेश मिश्रा नगर सेना में नायक (Lance Naik) के पद पर कार्यरत हैं और पिछले करीब 18 वर्षों से ट्रैफिक जागरूकता अभियान चला रहे हैं। उन्होंने अब तक 500 से अधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए हैं, जिनमें 4 लाख से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई है। स्कूलों और कॉलेजों में अपने निजी खर्च पर चलाए गए कार्यक्रमों में उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट पहनने और यातायात नियमों का महत्व समझाया है।

इसके अलावा जरूरतमंद वाहन चालकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए हैं और सड़कों के गड्ढों को भरवाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।शैक्षणिक रूप से भी अव्वल महेश मिश्रा संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र इन तीनों विषयों में गोल्ड मेडलिस्ट हैं और वर्तमान में पीएच.डी. कर रहे हैं। उनका नाम 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। सम्मान की घोषणा पर महेश मिश्रा ने कहा कि “यह मेरा नहीं, पूरे जिले और समाज का सम्मान है। यह पदक मुझे और अधिक ऊर्जा देगा कि मैं ट्रैफिक जागरूकता की इस मुहिम को और आगे बढ़ाऊं। छत्तीसगढ़ का यह बेटा अब देश के नक्शे पर ‘ट्रैफिक मैन’ के नाम से चमकेगा।”

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!