Chhattisgarhकोरबा
शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला बोईदा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मनोज जगत ने किया वृक्षारोपण …
WhatsApp Group Join Now
हरदीबाजार – शासकीय प्राथमिक शाला बालक बोईदा,कन्या शाला में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत ने किया वृक्षारोपण ।
इस अवसर पर माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लंबोदर कंवर,यमुना खांडे,शुशीला कुम्भकार,सीएसी होरी लाल पाटले, प्रधान पाठक कृष्णा लाल कश्यप,प्रभारी प्रधान पाठक उषा बर्मन,सहायक शिक्षक गणेश कुमार मिरेन्द्र, सत्यप्रकाश खाण्डेकर,गनपत ध्रुव,ज्योतिष तिवारी,
शान्ति लाल पटेल,गौरी गेंदले, अनिल कुमार यादव,हरीश चौबे, बिरेंद्र पटेल, सावित्री ओग्रे सहित बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।