close
Chhattisgarhकोण्डागांव

गोंडवाना भवन उपखण्ड हरवेल में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बैठक सम्पन्न हुआ…

bhiya
gupta
renuka
shaym
Shadow

रूपेन्द्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर – फरसगांव/विश्रामपुरी ~ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित गोंडवाना उपखण्ड हरवेल में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बैठक शनिवार 13 जुलाई को सम्पन्न हुआ जिसमें आगामी दिनों में होने वाली 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के तैयारी को लेकर एवं विभिन्न प्रकार के‌ समाज के‌ विभिन्न मुद्दों को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से चर्चा किया गया हर‌ वर्ष की‌ भांति इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस ब्लाक मुख्यालय विश्रामपुरी मे‌ रखा गया है इस बैठक में सातों खण्डों के मौजुदगी में बैठक सम्पन्न हुआ इस बार सभी लोगों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाने का निर्णय लिया जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे सर्व आदिवासी युवा समाज जिला उपाध्यक्ष सोनसाय मरकाम, सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष सरवन मरकाम, संरक्षक शम्भुनाथ चान्देकर, पटेल धनीराम मरकाम, सचिव बिदेश राणा, सह सचिव टी.आर. नेताम, सुकलाल बाही, पुर्व सचिव लक्ष्मण मरकाम, रामसिंह मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि हरवेल महेश नेताम, सरपंच प्रतिनिधि बडबत्तर रामजी मंडावी, सरपंच प्रतिनिधि ढोंढरा सुरेश मरकाम, सरपंच प्रतिनिधि विश्रामपुरी किशन लाल ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि बासकोट रमल नेताम, सरपंच प्रतिनिधि खरगांव प्रभू नेताम, मेशो मरकाम, हेमलाल मंडावी, बलराम मंडावी एवं सभी पदाधिकारियों युवा प्रभाग, कर्मचारी प्रकोप, एवं आदिवासी युवा संगठन, एवं विशेष रूप से ग्राम के सियान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे|

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!