कोरबा 07 अक्टूबर 2024/ जिले में दिव्यांग बच्चों हेतु 50 सीटर बाधारहित आवासीय छात्रावास में बच्चों को शिक्षा, प्रशिक्षण, थैरेपी एवं अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु विभिन्न पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन/साक्षात्कार पश्चात् विशेष शिक्षक/थैरेपिस्ट के पद हेतु साक्षात्कार समिति से प्राप्त अंको के आधार पर उपस्थित अभ्यार्थियो की मेरिट अंक सूची जारी की जा रही है, जिसे कोरबा जिले के वेबसाईड www.korba.gov.in या कोरबा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।