close
Chhattisgarhदंतेवाड़ा

किरंदुल शहर में संचालित सुपर बाजार के अध्यक्ष के द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ सुपर बाजार प्रबंधन के विरोध में मेटल माइंस इंटक यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किये ।

जिज्ञासा देवांगन

किरंदुल शहर में संचालित सुपर बाजार के अध्यक्ष के द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ तथा सुपर बाजार की अव्यवस्थित संचालन के खिलाफ सुपर बाजार प्रबंधन के विरोध में मेटल माइंस इंटक यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किये ।

किरंदुल/ मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन (इंटक )यूनियन के तत्वाधान में अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के मार्गदर्शन में हमारे यूनियन के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, आम सदस्य, ठेका श्रमिक ,सुरक्षा कर्मी के द्वारा किरंदुल शहर में संचालित सुपर बाजार के अध्यक्ष के द्वारा की जा रही अनियमितता के खिलाफ तथा सुपर बाजार की अव्यवस्थित संचालन के खिलाफ सुपर बाजार प्रबंधन के विरोध में यूनियन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किये ।

सुपर बाजार में काउंटर बढ़ाना ।

शेयर होल्डर को उसका हक देना ।

पूर्व की भांति सब्जी और फल तथा ग्राहक के मांग अनुसार और घरेलू जरूरत के अन्य सामाग्री आदि का कांउटर सुविधा सुपरमार्केट में चालू करना।

सुपर बाजार का रेट अन्य बाजार की तुलना में कम करना ।

महिला और पुरुष के लिए शौचालय की सही व्यवस्था करना।

गुणवत्ता वाले सामान की उपलब्धता हमेशा बनाए रखना।

शेयर होल्डर को सालाना गिफ्ट प्रदान करना ।

संस्था के लिए पार्दर्शिता रूप से कर्मचारियों की भर्ती ना कर अपने चहेतों को नौकरी लगाया जा रहा जिस पर शीघ्र विराम लगाना।

दिव्यांग , बुजुर्ग, मेडिकल प्राब्लम उपभोक्ताओं के लिए काउंटर में कोई समुचित सुविधा ना होना।

कई वर्षों से थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार (सुपरबाजार) का निर्वाचन ना करा कर तथा निर्वाचन ना होने की स्थिति में शेयर होल्डर की कमेटी ना बनाकर स्वयं अध्यक्ष की तानाशाह रवैया से संस्था चलाना को -बंद करना ।

उपभोक्ताओं के लिए वाहन पार्किंग, प्याऊजल आदि की सुविधा मुहैया कराना।

उपरोक्त संस्था के उक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करने यूनियन के द्वारा थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार मर्यादित के अध्यक्ष को कहा गया है अगर समस्या पर शीघ्र समाधान ना करने की स्थिति में मेटल माईंस वर्कर्स यूनियन इंटक के द्वारा आगामी कार्रवाई के लिए संस्था के अध्यक्ष स्वयं जिम्मेदार होगा।

अध्यक्ष के द्वारा शीघ्र कार्यवाही का अश्वासन दिये जाने पर यूनियन द्वारा आज के विरोध प्रदर्शन को फिलहाल आगामी कार्रवाई की इंतजार में स्थगित किया गया है ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!