छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

चोढ़ा में दशहरा महोत्सव में शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल…कार्यक्रम में कंचन जोशी का प्रोग्राम रहा काबिले तारीफ…

On: October 20, 2024 6:30 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरबा/हरदीबाजार – जिले के पाली विकासखंड के ग्राम पंचायत चोढ़ा में धूमधाम से दशहरा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक प्रेमचंद पटेल सहित उनके साथ पहुंचे अतिथियों को मंच पर आसीन कराया और बुके व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने दशहरा महोत्सव के आयोजक व ग्रामवासी सहित दशहरा में पधारे सभी जनताओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी और आगे कहा कि की दशहरा का पर्व इसलिये मनायें जाते हैं कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दशहरा पर्व ऐसा लग रहा था कि एक बड़ा मेला लगा है जहां हजारों की संख्या में चोढ़ा सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर शान्तिमय ढंग से पुरे कार्यक्रम का मजा लिये।

कंचन जोशी की अनोखी कार्यक्रम की आगाज हुई,कंचन जोशी की मधुर आवाज़ ने समां बांधा रहा। जिसमें विधायक प्रेमचंद पटेल ने शामिल होकर कार्यक्रम का शोभायमान बनाए रखा । विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ में विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा, पूर्व युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके, सरपंच अम्बिका करपे, कार्तिक राम सरुते,श्रवण यादव, अनूप यादव, सुरजीत सिंह,कृष्णा पटेल, उत्तम पटेल,दिलीप पटेल, सांई मन्नू राठौर, दुर्गेश मरावी,उषा विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

वहीं हमारे क्षेत्रीय विधायक सभी ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के साथ पूरे देर रात्रि तक कार्यक्रम को देखें जहां ग्राम के सभी जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के लोग भारी संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद उठाये ।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!