छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

जनसमस्या निवारण शिविर आवेदनों का संवेदनशीलता व स्वविवेक से निराकरण करें – विधायक रेणुका सिंह

On: August 23, 2024 1:15 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में शिविर का आयोजन किया गया था। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का यह चौथा शिविर है। इसके पहले पटना, नगर एवं भैंसवार में शिविर का आयोजन हो चुका है। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह तथा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी शिविर में उपस्थित रहे।

शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। यहां विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए गए थे। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास, कृषि, श्रम, स्वास्थ्य, खाद्य, पशुपालन आदि विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की तथा अधिक जानकारी के लिए ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या जिला कार्यालय पहुंचकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

विधायक रेणुका सिंह ने इस अवसर पर कहा यह अंचल प्राकृतिक सौदंर्य से परिपूर्ण है। रामगढ़ क्षेत्र में दूर-दूर से लोग घूमने आते है। पर्यटन की आपार संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि इस अंचल की समस्याओं को वे करीब से देखे हैं। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो आवेदन प्राप्त हो रहे है उसे संवेदनशीलता पूर्वक व स्वविवेक से निराकरण करें। क्योकि यह अंचल कनेक्टिविटी व बिजली जैसी सुविधाओं से बहुत हद तक दूर है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी आवेदन कर रहे है, उसमें मोबाइल नम्बर का जरूर उल्लेख करें ताकि समस्या का समाधान के बारे में अवगत करा सके। श्रीमती रेणुका सिंह कहा कि महतारी वंदना योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रुपए देने का काम राज्य सरकार कर रही है। किसी पात्र हितग्राही का नाम छूट गया है तो वे तत्काल संबंधित विभाग सम्पर्क कर लाभ प्राप्त करें।

विधायक रेणुका ंिसह गोदभराई रस्म तथा अन्नप्राषन कार्यक्रम में शामिल हुए और शिुशओं को मुंह मीठा भी कराए। उन्होंने शिशुवती व गर्भवती महिलाओं से कहा भरपूर पौष्टिक एवं गरम भोजन समय पर करें ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ व निरोगी रहें। एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने अमरूद का पौध रोपण कर लोगो से अपील कि की वे खेत, बाड़ी व खाली मैदान में पौधारोपण जरूर करें और ताकि आने वाली पीढ़ी को हरियाली सुख और शुद्व वायु मिल सके।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा दूरस्थ अंचल रामगढ़ में जिस उत्साह के साथ ग्रामीणों खासकर महिलाओं की भागीदारी देखी गई वह बहुत ही सुखद है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसकी परीक्षण समय पर की जायेगी। क्षेत्र की बुनियादी जरूरत और मांग पर प्रशासन संवेदनशील पहल करेगी वहीं पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, इसके नैसर्गिक विकास के लिए सबकी भागीदारी से की जायेगी।

जनपद पंचायत, सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह जगत ने जानकारी दी कि आज के शिविर में लगभग 300 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि विभागवार आवेदन की छटनी करने के उपरांत निराकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रांरभ की जायेगी। शिविर में सोनहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश कुमार साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष  लल्ली सिंह, जनपद सदस्य सोनिया प्रकाश राजवाड़े,  शिवकुमारी,  रामप्रताप सिंह,  प्रकाश चन्द्र ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!