कोरबा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार में हुआ मदर्स पिकनिक का आयोजन…

गरिमामय मातृत्व स्वास्थ्य देखभाल और सुखद प्रसव अनुभव हेतु गर्भवती माताओं को जानकारी दिया गया

WhatsApp Group Join Now

कोरबा/दीपका/नोनबिर्रा÷ पाली विकासखंड अंतर्गत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में C3 इंडिया के सहयोग से भारत सरकार के सुरक्षित मातृत्व आश्वाशन (सुमन कार्यक्रम) अंतर्गत मदर्स पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी गर्भवती माताओ को मदर्स पिकनिक का उद्देश्य की जानकारी ब्लाक समन्वयक रेणु जायसवाल द्वारा बताया गया एवम् भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना सुमन कार्यक्रम बारे में बताते हुए गर्भवती माताओं को प्रसव के समय सुखद अनुभव कराने, गरिमामय स्वास्थ्य देखभाल व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य केंद्रों मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया जिसमे पंजीयन से लेकर, चिकित्सक कक्ष, दवाई कक्ष, लैब जांच कक्ष, एएनसी, पीएनसी वार्ड, प्रसव कक्ष का भ्रमण कराया गया ताकि गर्भवती माताओं के मन में जो प्रसव के समय डर रहता है वह दूर हो और इसके साथ ही गर्भवती माता को सम्मानपूर्वक गरिमामय तरीके व निजता का ध्यान रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिल सके| मदर्स पिकनिक में आरएमए श्रीमती सुधा मंहत ने सामान्य प्रसव के बारे में बताते हुए कहा कि प्रसव एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे प्रकृति ने बनाया है, मदर्स पिकनिक प्रथम गर्भवती माताओं को दवाइयों के लाभ, स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी हो जिससे उनके मन में घबराहट को दूर कर नार्मल प्रसव किया जा सके ।डॉक्टर आयशा हुमा ने सुमन कार्यक्रम के अंतर्गत गरिमामय स्वास्थ्य देखभाल, महिलाओं एवं नवजात शिशु के विश्वव्यापी 12 स्वास्थ्य अधिकार के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर पीएचसी अंतर्गत सभी विभाग का भ्रमण कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली बीएमओ डॉ सी.एल.रात्रे के मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराया गया ।मदर्स पिकनिक में आरएमए सुधा मंहत ने सामान्य प्रसव के बारे में बताते हुए कहा कि प्रसव एक सामान्य प्रक्रिया है,जिसे प्रकृति ने बनाया है, मदर्स पिकनिक के माध्यम से विशेष रुप से प्रथम गर्भवती माताओं को दवाइयों के लाभ, स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली सुविधाओ की जानकारी दिया जा रहा है,जिससे उनके मन में घबराहट को दूर कर सामान्य प्रसव किया जा सके ।मदर्स पिकनिक में आरएमए सुधा मंहत ने सामान्य प्रसव के बारे में बताते हुए कहा कि प्रसव एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे प्रकृति ने बनाया है । श्री सांडल्य सर,सुधा मंहत,डॉक्टर आयशा हुमा,LHV रेखा मैडम ,RHO विमला पीएचसी स्टाफ,C3 इंडिया से ब्लॉक समन्वयक रेणु जायसवाल एरिया कोऑर्डिनेटर विष्णु श्रीवास एवं क्षेत्र के मितानिनो का विशेष सहयोग रहा ।।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!