Chhattisgarhबिलासपुर
जैतस्तंभ का पूजा कर, नागेंद्र राय ने किया चुनाव प्रचार का भव्य शुभारंभ….

दुर्गेश चंद्राकर
मस्तुरी – जनपद सदस्य प्रत्याशी नागेंद्र राय ने आज चुनाव प्रचार का भव्य शुभारंभ किया। शुभारंभ से पहले नागेंद्र राय ने दर्रीघाट स्थित जैतस्तंभ में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना कर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 12 से भारी बहुमत से विजई होने के लिए प्रर्थना किया।

नागेंद्र राय ने सहयोगियों और मतदाताओं के साथ मिलकर दर्रीघाट के वोटरों से घर घर जाकर वोट मांगा। पद यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुरुष और महिला मौजूद रहे।
यात्रा के दौरान भीड़ से साफ पता चलता है कि लोगो में कितनी उत्साह है।

क्षेत्र में कई तरह की समस्या है बिजली, पानी और सड़क जैसी कई समस्या जिसे वोटरों ने नागेंद्र राय से समस्या दूर करने की बात कही वही नागेंद्र राय ने भी चुनाव के बाद इन समस्याओं को दूर करने की बात कही है।