राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनसुख का सात दिवसीय विशेष शिविर शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोटेडांड़ में सम्पन्न हुआ
दिनेश कांशी बैकुंठपुर//राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनसुख का सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक 30/01/2025 से दिनांक 05/02/2025 को शासकीय माध्यमिक विद्यालय पोटेडांड़ में सम्पन्न हुआ विशेष शिविर के प्रथम दिवस माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक एवं समस्त शिक्षकों के आतिथ्य में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के पूजन से सम्पन्न हुआ स्वयंसेवकों द्वारा मोहक स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया शिविर स्थल की सफाई के पश्चात भोजन कर सभी शिविरार्थी अध्ययन कर विश्राम किए शिविर के द्वितीय दिवस प्रातः पांच बजे सभी स्वयंसेवक जगकर प्रभातफेरी कर ग्रामीण जनों को प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में जगने का संदेश दिया तत्पश्चात योग व्यायाम की कक्षा चली परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने शिविर परिसर की सफाई का कार्य किया द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में श्री धर्मेन्द्र तिवारी प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय मदनपुर ने स्वयंसेवकों को संस्कारों की विधिवत जानकारी दी उन्होंने बताया कि किस प्रकार संस्कार और अनुशासन व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारते हैं शायंकाल विभिन्न प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्य