Chhattisgarhकोरबा

हरदीबाजार के एनसीसी कैडेटों को मिला फायरिंग का प्रशिक्षण

कोरबा – सीजी एनसीसी बटालियन कोरबा द्वारा आयोजित फायरिंग प्रशिक्षण में शासकीय ग्राम्हय भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के एनसीसी कैडेटो ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिखा शर्मा के मार्गदर्शन में फायरिंग रेंज (बेला) बालको में ग्रामीण अंचल के एनसीसी कैडेट ने पहली बार फायरिंग का अभ्यास किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सेंथिल कुमार एस ने रेंज पर पहुंचकर फायरिंग कैडेटों को निशानेबाजी के गुर सिखाए एवं कैडेटों को प्रोत्साहित किया।

फायरिंग ऑफिसर प्रथम अधिकारी कुलवंत तिर्की ने बताया कमान अधिकारी के मार्गदर्शन में बेला के रेंज में एनसीसी कैडेटों का फायरिंग प्रैक्टिस कराया गया। सभी कैडेटों को 0.22 राइफल से 25 मीटर रेंज से फायरिंग कराया गया। फायरिंग के दौरान कैडेटों में अनुशासन के साथ जोश दिखाई पड़ा। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्याल हरदीबाजार , के,एन कॉलेज कोरबा के कुल 35 कैडेटों ने फायरिंग की इस दौरान जेसीओ जितेंद्र सिंह, रामदेव साह, हवलदार धर्मेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अनिता यादव के साथ कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!