छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

पीएम श्री स्कूल लटमा में शाला प्रवेश उत्सव के साँथ नए शिक्षा सत्र का आगाज छात्रों में खुशी की लहर..

On: June 28, 2024 2:17 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

कोरिया के ग्राम पंचायत लटमा के पीएम श्री स्कूल प्राथमिक शाला लटमा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया ।।प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप किन सोचो के आधार पर विकासखंड की शैक्षिक व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण होना है एवं शैक्षिक लछ्य को प्राप्त करना है इस पर उपस्थित सम्माननीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय श्री जितेंद्र गुप्ता जी ने प्रकाश डालते हुए बताया कि स्कूलों में सिर्फ शैक्षिक समृध्दिता ही नहीं साथ-साथ भौतिक रूप से भी समृद्धता लाने का प्रयास जिला में और विकासखंड में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की सुविधाओं हेतु छत्तीसगढ़ शासन के मनसानुरूप जिले में और विकासखंड में निशुल्क गणेश वितरण सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण एवं समय-समय पर अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

भौतिक संसाधन में जिन शालाओं में भवनों में मरम्मत की आवश्यकता है प्रधानता के साथ जिला प्रशासन से संपर्क कर उनमें व्यापक सुधार कार्य कराए गए हैं। हायर सेकंडरी और हाईस्कूलों में छात्रों की परेशानी को देखते हुए पूरे जिले में 10 से 12 शौचालय का निर्माण कराया जाना स्वीकृत किया गया है ।उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि बच्चों के चौमुखी विकास हेतु प्रयास किया जा रहे हैं जिसका एक बहुत सुंदर और अनुपम उदाहरण आज के प्रवेश उत्सव के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग की गई संस्कृत प्रस्तुति में दिखाई दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जी के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिए प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया तथा उनका उत्साह वर्धन भी किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री अरविंद कुमार सिंह जी के द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान बताया गया कि आज का यह प्रवेश उत्सव हम सोनहत विकासखंड के शैक्षिक परिवार के संकल्पित होने के एक अवसर के रूप में देखा जा रहा है जब हम इस वनांचल क्षेत्र के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु संकल्पित हो रहे हैं साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 , राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2005 के शिक्षण उद्देश्यों के अनुरूप हम शिक्षा को रटन्त प्रणाली से मुक्त करने एवं बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु खेल-खेल में पढ़ाई की व्यवस्था पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान एक अभिनव पहल नवीन स्वरूप में जनपद पंचायत सदस्य श्री राम प्रताप मरावी एवं स्थानीय ग्राम पंचायत की शिक्षा समिति के लिए गए निर्णय अनुसार विकासखंड के अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षक का कार्य करने वाले शिक्षकों को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके किया गया। यह अपने आप में एक विशेष अनुकरणीय पहल की नई परंपरा शुरू हुई। प्राथमिक शाला सुंदरपुर माध्यमिक शाला सुंदरपुर एवं आसपास के सभी स्कूलों के नव प्रवेशित बच्चों को रोड़ी चंदन टीका तिलक किया गया उन्हें गणेश पुस्तक प्रदान किये गए। साथ ही मिष्ठान वितरण का भी आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव के शानदार कार्यक्रम के द्वारा एक स्वच्छ और स्पष्ट संदेश विकासखंड ने प्रसारित हुआ कि आने वाले सत्र 2024-25 में विकासखंड की शैक्षिक व्यवस्था अपने उत्कृष्टता को प्राप्त कर लेगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज जगत जी श्री मनोज साहू जी श्री ईश्वर प्रसाद राजवाड़े जी श्री प्रकाश राजवाड़े की बीडीसी सदस्य श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े जी एवं ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन मारुति शर्मा जी के द्वारा किया गया

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!