Chhattisgarhकोरबा
कृष्ण जन्माष्टमी पर नित्या राठौर ने पहना राधा का मनमोहक ड्रेस
WhatsApp Group Join Now
हरदीबाजार- कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आज हरदीबाजार क्षेत्र में कुछ जगह कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जहां मंदिर मे पत्रकार निलेन्द्र राठौर की पुत्री नित्या राठौर के द्वारा राधा बनकर बांसुरी बजाते हुए पूजा पाठ व नृत्य किया गया। जिसका ड्रेस बड़ा ही आकर्षक लग रहा था।