26 अगस्त को श्री श्याम बिहारी मंदिर में मनेगी धुम धाम से जन्माष्टमी भजनो की अमृत वर्षा, आतिशबाजी भी होगी
खरसिया । धर्म नगरी खरसिया नगर की धन्य धरा पर नगर की प्रसिद्ध संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा विगत वर्षो की भांती इस वर्ष भी श्री श्याम बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 26 अगस्त सोमवार को बड़ी धुम धाम से मनाया जायेगा । जन्माष्टमी महोत्सव मंे भजन संध्या, आतिशबाजी, एवं अनेक कार्यक्रम मंदिर प्रंागण में होंगे । खरसिया नगर के श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा 26 अगस्त को होने वाले भगवान श्री कृष्ण ठाकुर जी का जन्मोत्सव बड़ी धुम धाम से श्री श्याम बिहारी मंदिर में मनाने का निर्णय किया गया है । श्री श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म भादवा बदी अष्टमी को उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में हुआ था भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मथुरा नगर के साथ साथ पुरे देश में धुम धाम से मनाया जाता है । उसी के तहत खरसिया नगर में भी श्री श्याम बिहारी मंदिर में जन्मोत्सव मनाने हेतु जोर शोर से संस्था के सदस्य तैयारी में जुटे हुए है । मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रिमझीम करती विद्युत झालरो से सजाया जावेगा । वही केला पेड़, आम पत्ते एवं फुलों व गुब्बारों से मंदिर परिसर को सजाया जावेगा । श्री श्याम में बाबा श्याम के साथ साथ हनुमान जी एवं शिव पार्वती परिवार का भी भव्य दरबार सजाया जायेगा । भगवान श्री कृष्ण को झूला में बैठाकर डोला का विशेष श्रृंगार कर भक्तो द्वारा लड्डू गोपाल को अपने हाथों से झुलाया जायेगा । भारत के विख्यात भजन सम्राट श्री पारितोष एवं श्रीमति मिनी, धनबाद द्वारा रात्रि 8 बजे से भक्तों को अपनी मधुर वाणी से भजनों के माध्यम से रिझाया जायेगा । उसके पश्चात ठीक रात्रि 12 बजे विख्यात आतिशबाजियों द्वारा श्री श्याम बिहारी मंदिर के सामने जोरदार आतिशबाजी की जावेगी । श्री श्याम बिहारी मंदिर में संस्था के सदस्यों एवं आये हुए भक्तों द्वारा ठाकुर जी महाराज लड्डू गोपाल के जन्मोत्स में केक भी काटा जावेगा । उसके पश्चात आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जावेगा । श्री श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल, अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आनंद उठावे । श्री श्याम कुटुम्ब के पूनम अग्रवाल, कैलाश सपना, बजरंग अग्रवाल, हरिश शर्मा, रमेश वकील, राजेश बंसल, विनोद ए.आर., शंकर अग्रवाल, मनोज बाउ, कैलाश प्रेस, मनोज एरन, निकुंज टेंट, कन्हैया शर्मा, पप्पु अग्रवाल, मदनपुर, बिट्टू शर्मा आदि आदि श्याम प्रेमी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने हेतु जोर शोर से लगे हुए है । रात्रि 08ः11 बजे से होगी भजनों की अमृत वर्षा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर संध्या आरती के पश्चात रात्रि 08ः11 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी जो निरंतर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय 12 बजे तक अनवरत रहेगी । भजनों की अमृत वर्षा श्री पारितोष – श्रीमति मिनी, धनबाद अपने मुखारविंद से भजनों की अमृृतवर्षा करेंगे । रूकमणी पावर के द्वारा फलाहार का प्रसाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सभी लोग भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धुम धाम से मनाते आ रहे है । मंदिर परिसर में रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव के पश्चात आरती कर भक्तों को फलाहार प्रसाद वितरण किया जायेगा । बाबा श्याम की प्रिय मोर छड़ी का प्रत्येक भक्तों को प्रसाद स्वरूप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर में श्री मुरलीधर अग्रवाल के विशेष सहयोग से मंदिर की सजावट एवं आये हुए प्रत्येक भक्तों को रात्रि 12 बजे आरती के पश्चात जन्मोत्सव के दौरान बाबा श्याम की प्रिय मोर छड़ी वितरण किया जायेगा । रात्रि 12ः01 बजे काटा जायेगा केक भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर जन्म के दौरान रात्रि 12ः01 बजे तीन भक्तों द्वारा 11-11 किलो के 3 केक श्रीमति मिना पवन अग्रवाल (संस्कार आटो), श्रीमति प्रेमा देवी-ओमप्रकाश जी (अम्बिका ज्वेलर्स), मॉं दिल्ली स्वीट्स (श्रीबाबुलाल जी मनोजकुमार शर्मा) द्वारा काटकर भक्तों के भक्तों के बीच वितरण किया जायेगा ।श्री श्याम बिहारी मंदिर प्रांगण में सेल्फी कार्नर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर को आकर्षक साज सज्जा के साथ साथ मंदिर परिसर के साथ साथ ट्रस, लाईट एवं अन्य सामाग्री से साज सज्जा कर आये हुए भक्तों के लिये सेल्फी कार्नर की व्यवस्था की गयी है । इस अवसर पर भक्त सेल्फी कार्नर का भी आनंद उठा सकते है ।बाबा का होगा भव्य आकर्षक श्रृंगार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर में बाबा का अद्भूत एवं आकर्षक श्रृंगार श्रीमति रूकमणी देवी – राजकुमार जी राजु (पुनम एजेंसी) के सौजन्य से बाबा श्याम को समर्पण किया जायेगा । लड्डूगोपाल एवं बाबाश्याम को पोषाक सेवा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर में लड्डू गोपाल के साथ साथ, बाबा श्याम, बजरंग बली, शिव परिवार एवं समस्त देवी देवताओं को अंगनुराम जी महावीरप्रसाद के सौजन्य से बाबा श्याम को पोषाक अर्पण किया जायेगा । भक्तों को वितरण होगा पान का भोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री श्याम बिहारी मंदिर में बाबा श्याम को पान का भोग अशोक कुमार जी देवेश कुमार (मिर्चा वाले) के सौजन्य से अर्पण कर सभी भक्तों के बीच वितरण किया जावेगा ।