close
Chhattisgarhजगदलपुरदंतेवाड़ा

लौह नगरी किरंदुल में पांच कुंडलिय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पंडवानी का आयोजन।

जिज्ञासा देवांगन दंतेवाड़ा||किरंदुल-लौह नगरी किरंदुल के राघव मंदिर परिसर में गायत्री/ग्रामोत्थान सेवा समिति किरंदुल के तत्वधान में पांच कुंडलिय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पंडवानी का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान दोपहर को मंगल कलश यात्रा का आयोजन तत्पश्चात संध्या आरती का आयोजन किया गया ।

वही आरती के तत्पश्चात पद्मश्री डॉ. तीजन बाई की शिष्या श्रीमती मंजू रामटेके द्वारा पंडवानी गयान का आयोजन किया गया।जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। यह आयोजन 7जनवरी से लेकर 8जनवरी तक होगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक एस के कोचर,इंटक सचिव ए के सिंह,थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, डी पी डहरिया गायत्री/ग्रामोत्थान सेवा समिति चोलनार के बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!