छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

पहाड़गांव और कुमेली जलप्रपात पर्यटन क्षेत्र का होगा विकास…कलेक्टर ने जिले में पर्यटन की संभावना को

On: August 11, 2024 3:50 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज जिले में पर्यटन विकास की दृष्टि से रामानुजनगर जनपद अंतर्गत कुमेली जलप्रपात और सूरजपुर जनपद अंतर्गत पहाड़ गांव क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने इन क्षेत्रों में हुए पूर्व के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए अन्य विकास कार्य करने के निर्देश दिए।गौरतलब है कि पहाड़गांव सूरजपुर जनपद में अंबिकापुर रोड, सिलफिली के समीप स्थित क्षेत्र है जहां खोखनिया बांध निर्माण से झील का निर्माण हुआ है।

पहाड़ों के बीच स्थित झील शांत वातावरण में मनोरम एवं आकर्षक दृश्य निर्मित करता है। स्थल में पर्यटन विकास के संभावना का देखते हुए कलेक्टर ने यहां पहुंच मार्ग के विकास के साथ अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र के विकास को लेकर उन्हांेने यहां पर्यटकों के सुरक्षा, खाद्य पदार्थों और पेयजल की उपलब्धता, हट पैगोडा निर्माण, अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने झील में बोटिंग की सुविधा शुरू करने के संबंध में भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा कुमेली जलप्रपात क्षेत्र के विकास के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

कलेक्टर द्वारा यहां अपशिष्ट प्रबंधन, चेतावनी बोर्ड सहित सुरक्षा के इंतजाम, पेयजल की सुविधा, हट पैगोडा निर्माण के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यहां लगे सोलर लाइट एवं निर्मित शौचालय के मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया। कुमेली जलप्रपात सूरजपुर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है। सूरजपुर जिला मुख्यालय से यहां केतका रोड एवं राजापुर रोड होते हुए पहुंचा जा सकता है। कुमेली जलप्रपात घने वन के मध्य स्थित है जो लगभग 50 फीट ऊंचा जलप्रपात है जो वर्षा काल में और भी ज्यादा आकर्षक एवं मनमोहक दृश्य का निर्माण करता है।इस दौरान गांव के सरपंच, जनपद सीईओ, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!