वादा खिलाफी पर फूफा की तरह मुह फुलाए धरने पर बैठे पंचायत सचिव,सरकार नही ले रही सुध,आम जन परेशान….

प्रदेश आव्हान पर पंचायत विभाग के सचिव 12 दिनों से धरने पर बैठे है। जिससे आम ग्रामीणों के पंचायत संबंधीत कार्य ठप पड़ गए है। सचिव संघ इस बार आर पार के मूड में नजर आ रहा है। और जब तक मांग पूरी नही की जाएगी तब तक धरने पर बैठने के संकेत है। सचिव संघ का कहना है। कि मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण का वादा किया गया था मगर भाजपा सरकार बने लगभग डेढ़ साल से अधिक का समय गुजर गया है। हमारे शासकीय करण की दिशा में सरकार ने अभी तक कोई भी सक्रियता नही दिखाई है। मजबूरन सरकार के वादों को याद दिलाने सचिव संघ को सरकार के खिलाफ हड़ताल पर बैठना पड़ा है। जब तक मांग पूरी नही होगी धरना प्रदर्शन चौक चौराहे में जारी रहेगा । आपको बता दे कि पंचायत सचिवों के हड़ताल से पंचायत के काम धाम सब 12 दिनों से ठप पड़े है। दूसरी ओर पंचायत संबंधी छोटे छोटे कार्यो के लिए भी आम जन परेशान है। सरकार पंचायत सचिवो को कब तक मना कर काम पर वापस भेज पाएगी ये तो समय पर डिपेंट करता है। मगर सचिवों ने शासकीय करण की मांग को लेकर आर पार की लड़ाई से ये साफ है कि इस बार तो लंबी लड़ाई के मूड में है। सरकार कब तक विराम लगाएगी देखने वाली बात होगी।