छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

संकुल स्तरीय सराईपाली में हुई पालक शिक्षक मेघा बैठक, स्कूल की गतिविधियों की दी जानकारी…

On: August 7, 2024 5:24 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

कोरबा/हरदीबाजार- संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेघा बैठक का आयोजन किया गया। छात्रों के पालकों को स्कूल की जानकारियां साझा की। इसके साथ ही शिक्षकों ने पालकों को अपने बच्चों को घर पर पढ़ाने और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने जागरूक किया।संकुल सराईपाली के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथ./ मा. विद्यालयों के पालकों शिक्षकों के साथ मां सरस्वती के पूजा अर्चना कर अतिथियों का स्वागत करते हुए राज्य शासन के 12 बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों,पालकों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल सराईपाली के संकुल समन्वय कमलेश कश्यप द्वारा 12 बिंदुओं को संक्षिप्त एजेंडा के रूप में सामने रखा गया और इस बैठक के उद्देश्यों को भी उनके द्वारा बताया गया।नोडल प्रभारी सिंग सर द्वारा बैठक की महत्व एवं सभी बिंदुओं को अपने विद्यालय में लागू करवाने की बात कही गई।तत्पश्चात संकुल सराईपाली के समस्त शिक्षकों द्वारा बारी-बारी से उन 12 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए अपनी अपनी बात रखी गई ।मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चों ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा पुस्तकालय की उपलब्धता सुनिश्चित करना बस्ता रहित शनिवार विद्यार्थियों के आयु /कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी जाति /आय /निवास प्रमाण पत्र न्योता भोज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/ छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पलकों एवं छात्रों को अवगत कराना। अंत में शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रवण पटेल जी ने कहां यह एक सार्थक बैठक रहा जिसमें विभिन्न मुद्दों को अपने विद्यालय स्तर पर लागू करने में हम सभी ग्रामवासी भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे।इस अवसर पर नोडल प्रभारी के रूप में दीनदयाल सिंग सर(व्याख्याता ) एवं सहयोगी सुनील मिश्रा सर (व्याख्याता) संकुल केंद्र प्रभारी कमलेश कश्यप सर ,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष जीवनलाल पटेल प्राथमिक शाला सराईपाली के शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रवण पटेल, शिक्षक दिलीप चंद पोर्ते, ,सुरेश कुमार पटेल, सीताराम ओगरे , ठक्करलाल ओगर ,मधुर सिंह खुसरो, गिरधारी नेताम, निरंजन प्रसाद तंबोली, हरिश्चंद्र जायसवाल श्रीमती कंचन पोर्ते, रामस्वरूप पटेल, मिठाई लाल ,रामलाल, बेदराम कश्यप, जगन्नाथ, कन्हैयालाल, मोतीलाल ,चमार लाल ,कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार रमाशंकर,सुखसागर ,जीवनलाल, दिनेश पटेल, लल्लू पटेल, नागेश्वर, धनेश्वर कुमार, सतानंद, रामधारी पटेल,तामेश्वर पटेल नंदीबाई, अनुराधा बाई ,दीपिका बाई एवं अन्य पालकगण उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!