छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

पटना नगर पंचायत अध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह के नामांकन रैली में उमड़ा जन सैलाब 

On: January 28, 2025 12:49 PM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

दिनेश कांशी बैकुंठपुर कोरिया – नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के जोरदार आगाज के साथ कोरिया जिले के पटना नगर पंचायत अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी गायत्री सिंह सहित सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए गए । पटना कटकोना मार्ग स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर एक किलोमीटर की भव्य रैली निकालकर पटना के आमजनों से रूबरू होते प्रत्याशी गायत्री सिंह व सभी पार्षद प्रत्याशी पटना नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और सभी ने नामांकन दाखिल कराया । अवगत करा दें की आज 28 जनवरी को कोरिया जिले के नव निर्मित पटना नगर पंचायत के अनारक्षित महिला अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से प्रत्याशी बनाई गईं श्री मति गायत्री सिंह और 15 भाजपा समर्थित वार्ड पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन पटना नगर पंचायत कार्यालय में दाखिल कराया गया । जिनमें मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गायत्री सिंह व वार्ड 01 से शंकर प्रसाद सोनी 02 अहिवरन सिंह 03 श्रीमती निर्मला पोया 04 राकेशसिंह 05 गीता पोया 06 रविशंकर शर्मा 07 प्रमिला सिंह 08 परसराम साहू 09 सतेंद्र सोनी 10 ज्योति देवांगन 11 तरुण जैसवाल 12 रेखा वर्मा 13 सुनील यादव 14 पूनम वर्मा 15 नंबर वार्ड से ओम प्रकाश सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन रैली पश्चात पटना दुर्गा पंडाल में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा की हम सभी लोगों का सौभाग्य है की पटना नगर वासियों के नगर पंचायत की मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया । और अब भाजपा के कार्यकर्ता सभी पटना वासियों के आशीर्वाद से इस नगर पंचायत को भाजपा का नेतृत्व प्रदान करके आने वाले समय में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णुदेव सरकार के नेतृत्व में विकास पथ पर बहुत आगे ले जाने का कार्य करेंगे । यह चुनाव पटना को विकास के मार्ग पर आगे तक लेकर जाने वाला है। श्री तिवारी ने कहा की नव निर्मित नगर पंचायत पटना में पहली बार राजनैतिक दल की सरकार बनने जा रही है। अभी बहुत लोग गुमराह करने वाले आयेंगे। कई तरह की बातें भी होंगी। परंतु ये गौर करने वाली बात है की जिस तरह ग्राम पंचायत की निर्विवाद सरपंच के रूप में गायत्री सिंह ने आप लोगों के साथ मिलकर इस क्षेत्र का विकास किया है और अब जब यह पटना क्षेत्र नगर पंचायत का स्वरूप धारण कर रहा है तो ये बात निर्विवाद रूप से सिद्ध है की सुलझी हुई अनुभवी और कृतज्ञ हाथों में इस नगर पंचायत का नेतृत्व जरूरी है। श्री तिवारी ने कहा गायत्री सिंह आप सभी पटना वासियों बहुत करीब से समझती हैं। निर्णय लेने में सक्षम होने के साथ यह भलीभांति जानती हैं की गांव का विकास शहर के रूप में और शहर का विकास नगर के रूप में कैसे करना है और इस पटना क्षेत्र को विकास की अग्रणी पंक्ति में रखना है। संबोधन में उन्होंने कहा की आप सभी पटना वासियों के आशीर्वाद से बहन गायत्री सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने पटना नगर पंचायत का अध्यक्ष प्रत्याशी बनाया है जिन्हें आप लोगों को पूरे मन से समर्थन देना है और पटना नगर पंचायत को भाजपा की विकास की नीतियों से जोड़कर अविश्वसनीय विकास की पहल को सार्थक बनाना है । पटना नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड पार्षद के प्रत्याशियों को आप सभी की मंशानुसार और राय मशवरे से प्रत्याशी बनाकर चुनाव में उतारा गया है । भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जो चुनाव लड़ रहा है वो चुनाव लड़कर आपकी सेवा करना चाहता और जो संगठन में है वह संगठन में रहकर आप लोगों के विकास में भागीदारी दर्ज करेगा । आमजन से अपील करते हुए हैं कहा की हमें पटना नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी को चुनकर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के साथ बचे चार वर्षों में विकास को तेज गति से आगे ले जाने का सौभाग्य मिला है । इसलिए हम सभी कार्यकर्ता और उपस्थित आमजन को एक एक घर जाना है और भाजपा सरकार के द्वारा आमंत्रित सुझाव के लिए हर वर्ग के उनके सुझाव को लेकर पंजीबद्ध करना है और उसे सरकार तक पहुंचाना है और सभी को मिलकर सद्भाव के साथ इस पटना क्षेत्र के विकास के लिए आगामी चुनाव को भाजपा के पक्ष में लाना है । तत्पश्चात जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने प्रत्याशी गायत्री सिंह और सभी 15 वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया । आमसभा के माध्यम से त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा की नव निर्मित नगर पंचायत पटना का यह पहला चुनाव है, नगर पंचायत पटना के 15 वार्ड के पार्षदों सहित अध्यक्ष का चुनाव सीधे पटना की जनता करेगी । श्री जायसवाल ने आमजन से कहा की भाजपा की सरकार में पटना के विकास के लिए बचे 4 वर्षों में अपार संभावनाएं है।तत्पश्चात नगर पंचायत पटना से भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील किए । संबोधन की कड़ी में भाजपा से पटना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी गायत्री सिंह ने कहा की पटना क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए सभी पटना वासियों को एकजुट,एकमत और समर्पित भाव से चुनाव को सफल बनाना है और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सहित प्रदेश सरकार द्वारा किए जा अनवरत विकास को पटना से सीधे तौर पर जोड़ना है। नामांकन रैली व आमसभा में मुख्य रूप से त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी कृष्णबिहारी जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी, नगर पंचयात चुनाव प्रभारी पंकज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहरलाल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े,जिला महामंत्री विनोद साहू, नपाध्यक्ष अरुण जायसवाल, नपा उपाध्याय राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष रामलखन यादव, कपिल जायसवाल, अनिल खटीक, दीपा विश्वकर्मा, रितेश सिंह, अनिरुद्ध ठाकुर, शंकर सोनी, भरवर लाल कुर्रे, विष्णु साहू, गणेश यादव, रूपचंद गुप्ता, दिनेश चक्रधारी, सोना लाल राजवाड़े, रामशंकर साहू,

सभी पार्षद प्रत्याशी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!