Chhattisgarhकोरियाताज़ा ख़बर

सलाना उर्स को लेकर सोनहत थाने में शांति समिति की बैठक संपन्न जानिए कब से होगा उर्स का आयोजन…

थाना सोनहत में कव्वाली के आयोजन हेतु शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई

WhatsApp Group Join Now

कोरिया -जिले के सोनहत में हजरत बाबा भोलन शाह वली रह. अलै के दरगाह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सलाना उर्स का आयोजन 9,10,11 जून को होना तय है हर साल कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन बड़ी भूमिका निभाता है इस साल भी आयोजन को सफल कराने हेतु थाना सोनहत में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें एस डी एम. राकेश कुमार साहू, डीएसपी. राजेश साहू, सोनहत थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल, ए. एस. आई. धनंजय सिँह एवं थाना स्टॉफ के मौजूदगी काफ़ी संख्या में सोनहत के ग्रामीणों एवं उर्स कमेटी की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!