Chhattisgarhकोरबा
आदिवासी समाज के लोगों ने रायपुर निवास पहुंचकर मंत्री केदार कश्यप से की सौजन्य मुलाकात और की गई चर्चा…
कोरबा/हरदीबाजार – 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने के लिए समाज के सदस्यों ने रायपुर निवास में छत्तीसगढ़ शासन के वन व जलवायु परिवर्तन,जल संसाधन कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग के संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप जी से सौजन्य मुलाकात की ।विश्व आदिवासी दिवस क्रांति मैदान बोईदा, मुरली में मनाने के बारे में समाज के लोगों द्वारा चर्चा की गई।इस दौरान रघुराज सिंह उइके, झांझ सरपंच चन्द्रिका प्रसाद उइके, पटवारी उतरदा गोविंद राम कंवर,बोईदा सरपंच प्रतिनिधि मनोज जगत, सरपंच प्रतिनिधि मुरली दशरथ सिंह कंवर, मिडिया प्रभारी दुर्गेश मरावी शामिल रहे।