Chhattisgarhकोरिया

जल संरक्षण और भू जल स्तर को बढ़ाने वाली योजना कोरिया वन मंडल में हो रही सफल..

WhatsApp Group Join Now
कोरिया वन मंडल में जल संरक्षण औऱ भूजल बढ़ाने की योजना जमीनी स्तर पर सफल होती दिखाई दे रही है। शासन की मंशानुमा  योजना के तहत बने एनीकट, स्टाप डेम और गैबियन में पहली बारिस की हल्की बारिश में ही लबा लब भरे हुए है। प्राकृतिक सौंदर्य में भी चार चांद लगा रहे है। निश्चित ही इस जल संरक्षण से भू जल स्तर तो बढेगा ही और इसका लाभ पशु पक्षियों सहित किसानों को भी फायदा होगा। कोरिया वन मंडल के संबंधित जिम्मेदार जल संरक्षण के लिए शासन की योजना से कंधे से कंधे मिला कर चले है। हल्की बारिश से जल भराव हो ऐसे स्थल का निर्माण कार्य के लिए चयन काबिले तारीफ है। और सफलता भी मिली है। बारिस का मौषम अभी पूरा बाकी है। लेकिन देखिए पहली बारिस में ही निर्माण कार्य हुए स्टाप डेम में पानी लबा लब भर गया है। जिसका फायदा आस पास के किसानों के लिए भी राहत की खबर है।
आप तस्वीर में देख सकते है पहाड़ो के ऊपर बना ये स्टाप डेम कैसे जल को संग्रहित कर जल भराव हुआ है। तस्वीर कभी झूट नही बया करती इस समझा जा सकता है कि शासन की जल संरक्षण जैसी योजना को जमीनी स्तर में साकार करने के लिए कोरिया वन मंडल के जिम्मेदार अधिकारी कोई कसर नही छोड़ रहे है । भविष्य में जरूर ही इसका फायदा आम जन मानस को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!