Chhattisgarhरायगढ़

थाना खरसिया 03 आरोपियों से 30 लीटर अवैध महुआ शराब एवं नगदी रकम जप्ती..

खरसिया – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी प्रभात कुमार पटेल के मार्ग दर्शन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के क्रम में आज दिनांक 22.08.2024 को थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर ग्राम छोटे डूमरपाली इंदिरा आवास मोहल्ले में रेड कार्यवाही कर आरोपी (1) कुंती बाई लहरे पति दुकालूराम लहरे उम्र 62 वर्ष ग्राम छोटे डुमरपाली थाना खरसिया एवं (2) तिलक राम चौहान पिता चांदूराम चौहान उम्र 48 वर्ष ग्राम छोटे डुमरपाली थाना खरसिया को अवैध शराब बिकी करते अपने कब्जे में रखना पाये जाने पर आरोपिया कुंती बई लहरे के कब्जे से 02 नग जरीकेन एवं 02 लीटर बॉटल में कुल 12 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है तथा आरोपी तिलक राम चौहान के घर कब्जे से एक 05 लीटर जरीकेन में भरा 05 लीटर एवं 10 नग आधा लीटर वाली बॉटल 05 लीटर एवं 02 लीटर प्लास्टिक बॉटल में भरा 02 लीटर कुल 12 लीटर महुआ शराब एवं 50/ रूपये बिकी रकम जप्त किया गया है। इसी प्रकार दूसरी टीम ने ग्राम गीधा में आरोपी तेजराम डनसेना पिता स्व. शनिराम डनसेना उम्र 30 वर्ष ग्राम गीधा के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 478/24, 479/24, 480/24 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू के निर्देशन पर अवैध शराब रेड कार्यवाही में सउनि राजेश दर्शन, सउनि उमाशंकर धृतांत, सउनि हेमंत कश्यप, आर. 782 मनोज भारती, आर. 677 विसोप सिंह, आर. 767 योगेन्द्र सिंह सिदार, आर. 903 योगेश साहू एवं म.आर. 82 गुणवती भगत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!