छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य


राजा पांडेय बने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि समर्थकों में उत्साह..

On: May 14, 2025 10:16 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर / कोरबा लोक सभा क्षेत्र की सांसद महोदया ज्योत्सना महंत ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। ये जिम्मेदारी उन्होंने राजा पांडेय के संगठन और समाज सेवा के प्रति समर्पण को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

 

राजा पांडेय ने कहा है कि बड़े विश्वश और भरोसे से माननीय महोदया ने मुझे इस काबिल समझा है मैं सबसे पहले सह हृदय से आभार प्रगट करता हु । पद पर रहते हुए मैं जन हितार्थ के कार्यो में हमेशा समर्पित रहूंगा। क्षेत्र की समस्या निदान के लिए माननीय सांसद महोदया को अवगत कराता रहूंगा। सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद राजा पांडेय के समर्थकों में काफी उत्साह की लहर है।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!