close
Chhattisgarhदंतेवाड़ा

लोह नगरी किरंदुल में तहसील साहू समाज किरंदुल के तत्वाधान में राजिम माता जयंती एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन

दंतेवाड़ा//जिज्ञासा देवांगन//बैला समय (किरंदुल)। लोह नगरी किरंदुल में तहसील साहू समाज किरंदुल के तत्वाधान में राजिम माता जयंती एवं भूमिपूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः सत्यनारायण पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात राजिम माता की महाआरती की गई।

एवं समस्त भक्त जानो को भोग प्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात तहसील साहू समाज प्रांगण में एन एम डी सी के द्वारा बनाने वाले नवीन भवन का परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के करकमलों से भूमि पूजन किया गया।

इस दौरान एनएमडीसी परियोजना प्रमुख संजीव साही, महाप्रबंधक राजा कुमार, महाप्रबंधक एस के कोचर,कार्मिक प्रमुख के एल नागवेणी, इंटक सचिव ए के सिंह , अध्यक्ष विनोद कश्यप,सिविल के मुख्य महाप्रबंधक टी एस रामनाथ, एसकेएमएस के कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा,थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, बी एल ताराम,

पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना,साहू समाज के अध्यक्ष टीकम साहू,सचिव देवेंद्र साहू, लाल राम साहू, ओम साहू,योगेश साहू,जीवन साहू,अनिल साहू,हेमंत साहू एवं समस्त साहू समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य और महिला उपस्थित रहे।मंच संचालन दिनेश कुमार साहू ने किया।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!