close

ग्राम पंचायत पनोरा में शिक्षित युवा सरपंच प्रत्याशी रामकुमार बंजारे…जाने कौन है रामकुमार बंजारे

जांजगीर – रामकुमार बंजारे वार्ड नंबर 1 के ग्राम पंचायत पनोरा पोस्ट बुडगहन तहसील बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी है पिता का नाम जगन्नाथ प्रसाद बंजारे रामकुमार बंजारे एक शिक्षित युवा है उनकी शिक्षा 10वीं 12वीं BA एवं MA के साथ PGDCA एवं ITI के साथ औद्योगिक एवं उच्च शिक्षा के स्तर पर डिग्री हासिल करने वाले नवयुवक हैं रामकुमार बंजारे के पिता जगन्नाथ प्रसाद बंजारे बिजली विभाग में सेवा दिए हुए एक नागरिक हैं रामकुमार बंजारे एक वृहद परिवार एवं कृषक परिवार से संबंध रखते हैं साथ ही बड़ा परिवार से सदस्य कोई न कोई जनप्रतिनिधि के रूप में राजनीति से जुड़े हुए हैं और बहुत सालो से जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा दे रहे हैं ऐसी स्थिति में आज ग्राम पंचायत पनोरा में SC मुक्त सीट आरक्षित हुआ है जिसमें रामकुमार बंजारे ग्राम पंचायत पनोरा से सरपंच पद के लिए प्रत्याशी बनकर सामने आये हैं ग्राम पंचायत पनोरा का चौमुखी विकास करने में अपनी युवा सोच शिक्षित व्यक्तित्व एवं युवा शक्ति का प्रयोग कर ग्राम पंचायत पनोरा का हर रूप में विकास करना चाहते हैं जिसमें सभी ग्राम वासियों से साथ आशीर्वाद एवं सहयोग की अपेक्षा करते हैं ।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!