Chhattisgarhकोरिया
रजौली(सोनहत) – अतिक्रमणकारी के लिए अवसर बना आचार संहिता,कांजी हाउस की दीवार तोड़कर निजी मकान बनाने का आरोप..

सोनहत(कोरिया) ब्लॉक सोनहत के ग्राम पंचायत रजौली में एक व्यक्ति ने पशुओं के लिए बने कांजी हाउस पर अतिक्रमण कर लिया। दीवार तोड़कर निजी मकान बनाने का आरोप है। इसे लेकर ग्रामीणों में काफी ज्यादा आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि आचार संहिता का फायदा उठाकर शासकीय कांजी हाउस की दीवार तोड़ी गई। निजी मकान का निर्माण कराया जा रहा है।
इस मामले में 29 अक्टूबर को सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसके बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया था। लेकिन अब आचार संहिता लागू होने के बाद फिर से निर्माण कार्य बड़ी तेज से कराया जा रहा है।