कोरबा

कुचैना गांव की विद्युत सप्लाई सुराकछार,भैरोताल सब स्टेशन से जोडऩे के संबंध में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने सहायक विद्युत अभियंता दर्री को सौंपा ज्ञापन…

WhatsApp Group Join Now

कोरबा – कुचैना गांव की विद्युत सप्लाई सुराकछार,भैरोताल सब स्टेशन से जोडऩे के संबंध में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान ने सहायक विद्युत अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी दर्री को ज्ञापन सौंपा है।अध्यक्ष रहमान खान ने बताया है कि कटघोरा विधानसभा अंतर्गत कुचैना गांव की विद्युत सप्लाई सुराकछार सब स्टेशन से प्रस्तावित है। चूंकि अभी बांकी सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जा रही है जो बहुत लंबी सप्लाई होने के कारण विद्युत कटअप होती रहती है।

पिछले दो वर्षों से मौखिक एवं लिखित रूप से विभाग को अवगत कराया जा चुका है। बीच में जन आंदोलन करने पर सप्लाई जोड़ा गया था लेकिन यह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया और मात्र 3 दिन सप्लाई हुआ। समस्या से वितरण विभाग दर्री के जेई, कोरबा डीई को भी अवगत कराया गया है। विद्युत अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि कुचैना गांव की विद्युत सप्लाई सुराकछार, भैरोताल सब स्टेशन से 7 दिवस के अंदर जोड़ा जाए अन्यथा सब स्टेशन का घेराव करने बाध्य रहेंगे, जिसकी जवाबदेही विभाग की होगी।ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से सफी खान, शशि रंजन, निरंज बंजारे,जय कंवर, राजेन्द्र, शोएब मिर्जा उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!