नेशनल हाईवे एवं ओडगी सड़क किनारे नियमित साफ सफाई जारी…
बैकुंठपुर :- कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशन में शहर से लगे हुए ग्राम पंचायात ओडगी, तलवापारा, चेरवापारा एवं खरवत के सड़क किनारे पड़े कूड़ा कचरा की सफाई लगातार कराई जा रहीं है। बता दें कि उक्त ग्राम पंचायतों में दर्जनों दुकान एवं होटल संचालित है, गत दिनों सभी दुकानदार, होटल मालिकों, आम जनों को ग्राम पचायतों के सचिवों ने सड़क किनारे कूड़ा कचरा न डालने के लिए लिखित सूचना देकर समझाइश दी गई थी, परन्तु अभी भी कुछ लोगों के द्वारा कूड़ा कचरा एवं प्लास्टिक सड़क किनारे डाला जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए. पन्ना ने इन ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देशित किया है कि ऎसे लोगों को अंतिम नोटिस जारी करें तथा नहीं मानने वाले दुकानदारों, होटल मालिकों एवं आम जनों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव पारित करें।