छत्तीसगढ़ रायपुर कोरिया मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जीपीएम बिलासपुर सूरजपुर राजनितिक खेल देश वारदात अन्य

पनोरा से सरपंच पद प्रत्याशी रामकुमार बंजारे को ताला चाबी छाप में मिल रहा गांव के बुजुर्ग, युवा, महिला वर्ग का अपार समर्थन…मतदाता बोले इस बार चुनाव में ताला चाबी पर ही लगेगी मुहर

On: February 17, 2025 5:47 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

ग्राम पंचायत पनोरा में सरपंच पद प्रत्याशी रामकुमार बंजारे को सिघंरीपारा,कटरा,पनोरा में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है अपार समर्थन, जनसंपर्क कर बुजुर्ग, युवा, महिला वर्ग का अपार समर्थन मिल रहा है। जिसकी क़िस्मत का फैसला मतदान के दिन 23 फरवरी को होगी पर उसमें अभी कुछ दिन बाकी हैं। जनसंपर्क कर रामकुमार बंजारे ने कहा कि ताला चाबी छाप में मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।

बात करें बलौदा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पनोरा की तो यहां भी भारी चुनावी माहौल बना हुआ है कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं पर इन सबके बीच एक नाम ऐसा भी हैं जो क्षेत्र में किसी पहचान का मोहताज नहीं है जी हां हम बात कर रहे पनोरा सरपंच प्रत्याशी रामकुमार बंजारे इनकी बहुत

अच्छी पकड़ भी मानी जाती है इनको गांव के स्थानीय कार्यकर्ताओं बच्चे, युवा, बुजुर्गों का सभी वर्ग के लोगों का भी जमकर आशीर्वाद मिल रहा है। रामकुमार बंजारे का कहना है कि गांव का विकास करना,हर प्रकार की योजना को घर-घर पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता है और इसीलिए उन्होंने चुनाव लड़ने फैसला लिया।

Join WhatsApp

Join Now

State Tv India

Subscribe Now

Instagram

Follow Now

Don`t copy text!