HOME

stories

STORIES

google-news

FOLLOW

FOLLOW

JOIN

सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…

Updated: 17-07-2024, 01.08 AM

Follow us:

रूपेंद्र कोर्राम कोण्डागांव बस्तर/केशकाल । जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर धनोरा में दिन शनिवार को आयोजित किया गया सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला उपाध्यक्ष-शिव नेताम व युवा प्रभाग के सदस्य विकास नेताम व दिपेश पद्दा,महेश उसेंडी, संतु नेताम, द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग, कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में शिव नेताम ने बताया कि ग्राम धनोरा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जर्जर है , जो कि वर्ष 2009 से लंबित है , परन्तु अभी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है , चूंकि इस स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत धनोरा के आस – पास के लगभग 30 से अधिक गांव के ग्रामीण उपचार करवाने आते हैं , ऐसे में सामान्य स्थिति के मरीजों का उपचार तो हो जाता है , लेकिन जिन मरीजों की स्थिति गम्भीर होती है उन्हें रेफर करने के लिए आवश्यक वाहन 108 के अभाव में मरीज व उनके परिजनों को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ता है . साथ ही अस्पताल में बिस्तरों की संख्या भी कम है जो कि न्यूनतम 50 बिस्तर होने चाहिए . इसी के साथ अस्पताल में बिजली चले जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,जनरेटर जल्द से जल्द उपलब्ध कराये।क्योंकि, महोदय हम ग्रामिण क्षेत्र आम जनताओ के लिए यही बड़े हा‌‌ॅस्पिटल सब कुछ है,

निवास भी जरूरी – अस्पताल स्टाफ के रहने के लिए निवास कक्ष की भी आवश्यकता है , ताकि आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर , नर्स आदि जल्द से जल्द अस्पताल पहुंच पाएं।

Related Latest News

About Us

Hindi Viral (हिंदी वायरल) न्यूज़ लेखक और ब्लॉगर द्वारा बनाया गया है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य है ताज़ा जानकारी को सबसे तेज सबसे रीडर तक पहुँचाना। इस न्यूज़ ब्लॉग को बनाने के लिए कई सारे एक्सपर्ट लेखक दिन रात अथक प्रयास में रहते है. हिंदी वायरल का मुख्य उद्देश्य अपने पाठको को वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार देखने वाले दर्शकों का एक वफादार आधार बना रहा है।

Don`t copy text!