कोरबा

सर्वमंगला पुलिस के द्वारा शराब दुकान में हुई चोरी के मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार…

एक लोहे का सब्बल एवं बोरी में रखे 28 पाव प्लेन भाराब एवं 20 पाव मशाला भाराब जुमला कीमती 4700 रूपये

कोरबा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक, जिला कोरबा के निर्देश पर एवं यू.बी.एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा,रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, रूपक शर्मा थाना प्रभारी कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में चोरी के प्रकरणो में आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने पर परिपालन में प्रार्थिया श्रीमती दीपमाला नागदेव पति आकाश लक्षवानी उम्र 33 वर्ष साकिन आबकारी उप निरीक्षक वृत्त दर्री गेवरा जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 04.07.2024 के रात्री में अज्ञात आरोपियों के द्वारा बरमपुर स्थित देशी मंदिरा दुकान के पीछे दिवार को सेंधमार कर अंदर घुसकर 96 नग देशी प्लेन शराब एवं 96 नग मशाला शराब एवं चिल्हर रूपये को चोरी कर लिया गया थी कि रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में अपराध क्र. 238/24, धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु सर्वमंगला पुलिस की तत्परता से प्रकरण के अज्ञात आरोपियों को अल्प समय में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपीयों के कब्जे से एक लोहे का सब्बल एवं बोरी में रखे 28 पाव प्लेन शराब एवं 20 पाव मशाला शराब जुमला कीमती 4700 रूपये को जप्ती कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 05.07.2024 को विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर आरोपीयों को पु.सहा. के. सर्वमंगला पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय कटघोरा में न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।

आरोपीगण :-
(01) समीर खान पिता अलाउद्दीन उम्र 23 वर्ष साकिन बरमपुर स्कूल पारा चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

(2) मोख जिबराईल उर्फ डब्बू पिता भोख जीरू उम्र 22 वर्ष साकिन सर्वमंगला मंदिर के पास चौकी सर्वमंगला थाना कुसगुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!