छत्तीसगढ़ ताज़ा खबर खेल मनेद्र्गढ़-चिरमिरी-भरतपुर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बिलासपुर सूरजपुर रायगढ़ सारंगढ़ बस्तर दंतेवाडा कोरबा जगदलपुर अन्य

---Advertisement---

सेजेस बडेराजपुर में शाला प्रवेशोत्सव, कराया गया न्योता भोज :- सी.एल.मरकाम  

On: June 29, 2024 4:52 AM
Follow Us:

◆ इस खबर को आगे शेयर करें ◆

---Advertisement---

रूपेंद्र कोराम  कोण्डागांव । जिले के बडेराजपुर ब्लॉक में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बडेराजपुर में शाला प्रवेशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य सी.एल.मरकाम से मिली जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने सारी तैयारियां सुनिश्चित करते हुए विभिन्न चरणों में शाला प्रवेश उत्सव मनाना सुनिश्चित किया है। शाला प्रवेश उत्सव के अंतर्गत आज सेजेस बडेराजपुर में पूरे हर्षाेल्लास के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों व प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छायाचित्र पर द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ उसके बाद नवप्रवेश लिए छात्र छात्राओं को शिक्षकों द्वारा फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया तथा पाठ्यपुस्तक भी पुस्तक प्रदान किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शाला प्रवेश उत्सव को प्रतिवर्ष मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्कूलों में सभी व्यक्ति चाहे विद्यार्थी हो पालक हो या शिक्षक सभी को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इसे सभी स्तर पर सफल बनाना है ताकि शत-प्रतिशत बच्चों को शाला में प्रवेश एवं ठहराव सुनिश्चित करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर समग्र शिक्षा की लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से नवप्रवेशित बच्चों ,पलकों तथा जनप्रतिनिधियों को न्योता भोज भी कराया गया। इस अवसर पर पालक गण तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Join WhatsApp

Join Now

Instagram

Follow Now

Youtube-color Created with Sketch. Subscribe Now

Subscribe Now

Don`t copy text!